Cool India limited के द्वारा मैनेजमेंट ट्रेनिंग के लिए 600 से अधिक विभिन्न पदों पर भर्ती निकली है। Mining engineering, civil engineering, electrical, mechanical इन सब पदों पर भर्ती आई है। आवेदन करने की ऑफिसियल नोटिस निकल गई है। इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को अधिकारी वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं, आवेदन करने की तिथि 29 अक्टूबर 2024 से शुरू हो गई है।
कोल इंडिया लिमिटेड मैनेजमेंट ट्रेनिंग में सबसे ज्यादा माइनिंग इंजीनियर की पद 263। आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 नवंबर में 2024 बताई गई है ,उम्मीदवार अपना फार्म 28 नवंबर तक जमा कर सकते हैं। इसमें उम्मीदवारों की उम्र अधिकतम आयु 30 वर्ष बताई गई है।
कृपया आवेदन करने से पहले अपनी सारी दस्तावेज को सही कर एक कर्म में रख ले।हमारे इस पोर्टल पर आवेदन करने की सारी जानकारी दी गई है।
महत्वपूर्ण तिथि।
Coal India limited (MT) में आवेदन करने की महत्वपूर्ण तिथि ।
इस प्रक्रिया में आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को दिनांक 29 अक्टूबर 2024 से ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है और इसकी अंतिम तिथि 28 11.2024 के 6:00 तक निर्धारित की गई है। जो उम्मीद बाद इसमें इच्छुक है वह दिए गए दिनांक से आवेदन कर सकते हैं। और इसमें शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि भी 28 अगस्त 2024 बताई गई है।
रिक्त पद।
माइनिंग- 263, सिविल- 91 ,इलेक्ट्रिकल- 102
मैकेनिकल- 104 ,सिस्टम- 41, ई एंड टी- 39।
उम्मीदवार दिए गए रिक्त पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। टोटल पदों की संख्या 640 है।
योगिता।
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की योग्यता ।
GATE 2024 स्कोरकार्ड(MN,CE ,EE,ME,CS and EC) आवश्यक है।,Engineer degree B.E/B.Tech, B.Sc engineering में 60% मार्क्स होना अनिवार्य है।
दिव्या को एससी,एसटी उम्मीदवारों के लिए 55% मार्क्स होने चाहिए।
। आवेदन शुल्क ।
CIL उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि आवेदन करने की शुल्क सामान्य और ओबीसी की 1180 रुपए तय की गई।
CIL के द्वारा दिव्यांग और एससी, एसटी आवेदन शुल्क में छूट दी गई है।
परीक्षा शुल्क भुगतान आप डेबिट कार्ड ,क्रेडिट कार्ड ,नेट बैंकिंग और भी ऑनलाइन मोड के द्वारा कर सकते हैं। यह सब भीम ऑनलाइन के माध्यम से होगी।